अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन का मामला तूल पकड़ लिया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएमओ के राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह से मिलकर राजस्थान में अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन की प्रक्रिया को तुरंत बंद कराने की मांग की। आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया की राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के स्तर पर धांधली की जा रही है। आईएएस बनाने के लिए भ्रष्टाचार में घिरे सरकार के करीबी अफसरों के नाम भी रिकमेंड किए गए है।
बेनीवाल ने आरोप लगाए कि गलत तथ्यों के आधार पर आईएएस में प्रमोशन कराने की प्रक्रिया की जा रही है, जो अनुचित है। इस प्रक्रिया में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अफसरों के मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया। पूर्व में राज्य सरकार की अनुशंषा को बिना विश्लेषण किए ही केंद्र के अफसरों ने स्वीकृति दे दी थी। इस पर केंद्र राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आश्वस्त किया कि मामले में निष्पक्ष कार्यवाही जल्द करेंगे।
दूसरी ओर बेनीवाल ने लोकसभा में राजस्थान के भारत माला परियोजना के तहत बीकानेर,जोधपुर, बाड़मेर ,जालोर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों से अवाप्त हो रही जमीन की एवज में बाजार रेट से चार गुना अधिक मुवावजा देने। इसके लिए चल रहे किसानों के आन्दोलन की तरफ सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान आकर्षित किया। एसपीजी से जुड़े बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा की एसपीजी सुरक्षा किसको मिले केवल यही मुद्दा देश में नहीं है। देश की सीमाएं कैसे सुरक्षित रहे, इस बात की चिंता देश की सरकार ने की।