कृषि विभाग अपने मंत्री के जिले पर खास मेहरबान है. विभाग ने 2019-20 में राज्य में 2025 परकोलेशन टैंक (छोटे तालाब) बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए विभागीय ने राज्यादेश निकाल दिया गया है. इसके अनुसार मंत्री रणधीर सिंह के जिले में 700 परकुलेशन टैंक बनाया जायेगा.
यानी पूरी योजना का कुल 30 फीसदी काम देवघर और जामताड़ा जिले में मिलाकर होगा. कृषि मंत्री सारठ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. सारठ विधानसभा जामताड़ा और देवघर जिले को मिलाकर बनाया गया है. इस स्कीम पर सरकार कुल 85.65 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
छह जिलों को ही 100 से अधिक टैंक
राज्य के छह जिलों को ही 100 से अधिक परकोलेशन टैंक निर्माण का लक्ष्य दिया गया है. इसमें रांची, पू सिंहभूम, सरायकेला, दुमका, देवघर और जामताड़ा शामिल है. रामगढ़ को सबसे कम 20 टैंक दिया गया है.
क्या है परकोलेशन टैंक
परकोलेशन टैंक (रिसाव तालाबों) का निर्माण वर्षाजल को तीव्रगति से भूगर्भ में भेजने के उद्देश्यों से किया जाता है. रिसाव तालाबों का निर्माण ऐसे स्थान पर किया जाता है, जहां कि मिट्टी रेतली हो तथा उसमें वर्षाजल का रिसाव तेज हो. ऐसे तालाबें की गहराई कम तथा फैलाव ज्यादा रखा जाता है, जिससे वर्षाजल रिसाव के लिये ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र मिल सके.
90 फीसदी अनुदान पर होना है टैंकों का निर्माण
परकोलेशन टैंक का निर्माण 90 फीसदी अनुदान पर होना है. एक टैंक के निर्माण पर करीब 4.70 लाख रुपये खर्च होना है. इसमें लाभुक को 47 हजार रुपये ही लगाना है. शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. इसकी लंबाई 120 तथा चौड़ाई 100 फीट होगी.
12 फीट गहरा होगा. स्कीम में लिखा गया है कि इसके लिए पलामू और संताल परगना प्रमंडल को प्राथमिकता दी जायेगी. जबकि, पलामू प्रमंडल (गढ़वा, पलामू और लातेहार) में कुल 165 टैंक ही स्वीकृत किये गये हैं. वहीं, संताल परगना में 900 से अधिक परकोलेशन टैंक स्वीकृत किये गये हैं. जो किसान पूर्व में इसका निर्माण करा चुके हैं, वैसे लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
सिंगल विंडो सेंटर से भी कर सकते हैं आवेदन
किसान या किसान समूह सरकार के प्रखंड स्तर पर उपलब्ध सिंगल विंडो सेंटर से इसका अावेदन कर सकते हैं. आहर्ता रखने वाले आवेदकों का चयन भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. निदेशक भूमि संरक्षण इस स्कीम के नियंत्री पदाधिकारी होंगे.
किस जिले में कितना स्वीकृत लक्ष्य
जिला लक्ष्य
रांची 125
खूंटी 30
लोहरदगा 30
सिमडेगा 36
गुमला 36
पू सिंहभूम 150
सरायकेला-खरसांवा 120
प सिंहभूम 70
लातेहार 32
दुमका 150
साहेबगंज 40
पाकुड़ 32
जिला लक्ष्य
जामताड़ा 350
गोड्डा 52
देवघर 350
गढ़वा 50
पलामू 87
हजारीबाग 65
रामगढ़ 20
चतरा 50
कोडरमा 30
गिरिडीह 60
बोकारो 30
धनबाद 30